उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में निमोनिया और हार्ट की समस्या से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में निमोनिया से पीड़ित बच्चे और हार्ट की समस्या से पीड़ित वृद्ध की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य मरीजों को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।
पिछले दो महीने से जिले में हार्ट और निमोनिया के मरीजों की लगातार मौत हो रही है। हार्ट अटैक से अब तक 28 मरीजों की मौत हुई तो वहीं निमोनिया से 13 बच्चों ने दम तोड़ा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोहकमपुर निवासी अजय कुमार के एक माह के पुत्र मोहित को पिछले एक सप्ताह से निमोनिया की दिक्कत थी। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे।
हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर बृहस्पतिवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुर्रा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी 80 वर्षीय जगदीश चंद्र बुधवार की रात करीब नौ बजे अपने घर पर थे अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ।
इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें लेकर पहले एक निजी डॉक्टर के यहां पहुंचे लेकिन यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दोनों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।