इसमें उन्होंने कहा कि शासन के प्राथमिकता वाली योजनाओं, विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, जनसमस्याएं, आईजीआरएस, समाधान दिवस एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना प्राथमिकता में रहेगा। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का प्रयास, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग पर गंभीरता के साथ प्रयास किए जाएंगे।
दोपहर में डीएम ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें पशुपालन विभाग को छुट्टा पशुओं के संरक्षण के लिए गोआश्रय स्थलों को बनाने के लिए जमीन को तलाश करने के लिए कहा। अन्य अधिकारियों से भी कार्यों को लेकर जानकारी ली। एसडीएम को तैनाती स्थल पर ही ठहरने के निर्देश दिए। कहा कि यदि मुख्यालय छोड़ा जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।