समाजवादी पार्टी का पीडीए पखवाड़ा पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर चल रहा है जिसके तहत गांव गांव और शहर में पीडीए जन पंचायत लगाई जा रही है जिसमें समाजवादी पार्टी की नीतियों को गिनाया जा रहा है और मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की विफलताओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। यह जन पंचायत कासगंज जिले की तीनों विधानसभा में चल रहा है जिसमें बूथ बूथ पर पीडीए जन पंचायत चल रही है जहां पर लोगों से मिलकर 2024 के लोकसभा इलेक्शन की तैयारी के बारे में बताया जा रहा है और बूथ को भी मजबूती प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। समाजवादी पार्टी का यह कार्यक्रम एक पखवाड़े चलेगा जिसमें हजारों लोगों के साथ संपर्क किया जाएग।
इस जन अभियान के तहत पटियाली विधानसभा के सिढपुरा ब्लॉक के गांव, सैलाई , सैलोट, गंगसारा, भुजपुरा, लोंगपुर में PDA पखवाड़ा के तहत मीटिंग हुई जहां पर समाजवादी पार्टी की नीतियों को समझाया गया। इस मीटिंग में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रांजल यादव, पटियाली विधानसभा के अध्यक्ष मुनेंद्र शाक्य, विधानसभा सचिव फरमान अंसारी और शैलई गांव के बूथ प्रभारी प्रदीप शाक्य ने हिस्सा लिया।