उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सर्दी के बीच जिले में अस्थमा, निमोनिया और कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिन में जिला अस्पताल में भर्ती दो मरीजों सहित चार मरीजों की मौत हो गई। इनमें निमोनिया से पीड़ित तीन दिन का मासूम भी शामिल है। पांच अन्य मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है।
शहर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी रामेश्वर सिंह की 90 वर्षीय पत्नी रामश्री को पिछले आठ दिन से अस्थमा की दिक्कत थी। परिजन उनका जिला अस्पताल में उपचार करा रहे थे। शनिवार की सुबह उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बिछवां थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज निवासी हरी सिंह के 45 वर्षीय पुत्र टिंकू को पिछले कुछ दिनों से कोल्ड डायरिया की दिक्कत थी।
परिजन उनका जिला अस्पताल में उपचार करा रहे थे यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। किशनी के गांव धर्मंगदपुर निवासी विपन का तीन दिवसीय पुत्र जन्म के साथ ही निमोनिया की चपेट में आ गया। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर निवासी बाबूराम की 65 वर्षीय पत्नी बिटानीदेवी को अस्थमा की दिक्कत थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी सीएमएस डॉ.आरके शुक्ला ने बताया कि दो भर्ती मरीजों की मौत हुई है उनके परिजन को उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी गई थी लेकिन वे नहीं ले गए। इसके साथ ही दो अन्य मरीज मृत अवस्मा में ही लाए गए।