मैनपुरी के न्यायालयों में लंबित चल रहे चेक बाउंस के मुकदमे समझौते से निपटाने के लिए सीजेएम नम्रता सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि चेक बाउंस के मुकदमे दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निपटाए जाएं। मुकदमे निपटाने के लिए दीवानी में तीन दिवसीय विशेष लोक अदालत लगेगी।
सीजेएम ने कहा कि दीवानी परिसर में 22, 23 और 24 जनवरी को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। विशेष लोक अदालत में चिन्हित किए गए लंबित मुकदमे दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निपटाए जाएंगे। समझौते से मुकदमे निस्तारित कराने के लिए मुकदमे सूचीबद्ध कराए जा रहे हैं। विशेष लोक अदालत के संबंध में पक्षकारों को संबंधित न्यायालयों से नोटिस भेजे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सूचीबद्ध किए गए अधिक से अधिक मुकदमों का आपसी सहमति से निस्तारण किया जाए। इस मौके पर विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट राजाराम भारती, एसीजेएम गौरव प्रकाश, एसके चौधरी, रवि कुमार सागर, विभा धामा, श्रेयांश निरंजन, जसीम खान, शिप्रा दुबे, गगनदीप, राजीव कुमार पाल मौजूद रहे।