पीलीभीत में मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन की नियुक्ति हो गई है। अब मस्तिष्क संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों को बरेली, लखनऊ की दौड़ नहीं लगानी होगी। अब तक न्यूरो सर्जन न होने से लोगों को दिक्कत हो रही थी। न्यूरो सर्जन ने ओपीडी में बैठना भी शुरू कर दिया ह
मेडिकल कॉलेज में अब तक न्यूरो सर्जन न होने से मस्तिष्क संबंधी रोगों और सिर में गंभीर चोट लगने पर मरीजों को बरेली या लखनऊ रेफर किया जाता था। मरीजों को निजी अस्पतालों में भी इलाज कराना पड़ता था लेकिन अब मरीजों को मेडिकल कॉलेज में ही इलाज की सुविधा मिलेगी। मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन डॉ. अमित कोहली की तैनाती की गई है। उन्होंने ओपीडी में मरीज देखने शुरू कर दिए हैं। जल्द ही न्यूरो संबंधी ऑपरेशन भी शुरू हो जाएंगे।