जौनपुर: शुक्रवार को फरीदुल हक मेमोरियल पी जी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले एक दिवसीय सामान्य शिविर के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्वयं सेवक/ सेविकाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, स्वयंसेवक अब्दुर्रहमान, राजू,सवयं सेविका संस्कृति अग्रहरि,शाहीन बानो,विधि सोनी ने विवेकानंद के शिक्षा एवं उनके विचारों पर प्रकाश डाला तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 तबरेज़ आलम ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व दोनों का उल्लेख करते हुए युवाओं को देश के प्रति आत्मसमर्पण एवं देशहित की बात करते हुए विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की बात कहीं और कहा कि अपने जीवन में इन बातों पर अमल करें और अपने विचारों में उतरे। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश चौरसिया ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ0 निजामुद्दीन, डॉ0 अनामिका पांडेय ,डॉ संजय यादव, डॉ पूजा रानी, डॉ भास्कर कुमार तिवारी, डॉ सुनीता यादव, रामचंद्र मौर्य, खुर्शीद हसन खान ,सुनीता यादव आदि कार्यक्रम में उपस्थित रह