मीरगंज – भीषण ठंड से निजात दिलाने के लिए फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन इमराना बेगम ने जगह-जगह जलवाया अलाव। कस्बे में ठंड में अलाव जलते देख जलते देख राहगीरों और कस्बा वासियों ने अपने हाथ पैरों को सेक कर अलाव का आनंद लेकर ठंड से राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम और अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम द्वारा लोधी नगर चौराहे पर और कस्बे में बीच मार्केट में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की। और गली मोहल्ले में भी दर्जनों स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। जिससे कस्बा वासियों और राहगीरों को ठंड से निजात मिल सके। चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि कस्बे में दर्जनों जगह अलाव लगवा दिए गए हैं। अगर कहीं भी अलाव लगने या लगवाने की आवश्यकता हो तो नगर पंचायत में आकर बता दें। तुरंत अलाव लगवा दिया जाएगा।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा