मैनपुरी में डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औड़ेन्य पड़रिया में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन हो रहा है। मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक, गीत, संगीत, कविता के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के पालन की जानकारी दी। नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि सड़क पर आपकी एक भूल कई लोगों की जान ले सकती है।
सड़क सुरक्षा प्रभारी प्रमोद कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर अपने जीवन की रक्षा स्वयं करें और दूसरे की जीवन की भी रक्षा करें। उन्होंने कहा कि सभी जागरूक होंगे तभी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। स्वयंसेवक आर्यन देव पाथरे ने कहा कि जीवन अनमोल है इसकी रक्षा करें। महिमा चौहान ने कहा कि सभी यातायात के नियमों का पालन करें नशे की हालत में गाड़ी ना चलाए । विवेक कुमार ने कहा कि अपने साइड में ही गाड़ी चलाएं गलत दिशा में गाड़ी ना चलाएं। शालिनी रमन ने कहा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात ना करें और ईयर फोन का प्रयोग ना करें। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने करहल रोड पर कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, गीत और संगीत के द्वारा लोगों को यातायात के नियमों के पालने के लिए प्रेरित किया।