मैनपुरी के गांव रूपपुर में एक पूर्व सैनिक के घर से एक करोड़ रुपये के जेवर और नकदी चोरी की वारदात के खुलासे में कोतवाली पुलिस नाकाम साबित हुई है। दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। आरोपी न पकड़े जाने से परेशान परिवार थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी पूर्व सैनिक सुभाष चंद्र उर्फ विनोद फौजी के घर में 19 अक्तूबर की रात चोरों ने नकब लगाकर करीब एक करोड़ रुपये की चोरी की वारदात अंजाम दी थी। चोर सोने चांदी के जेवर और लाखों की नकदी चुरा ले गए थे। पूर्व सैनिक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन खुलासे के नाम पर कुछ दिन हाथ पाव मारने के बाद पुलिस खामोश बैठ गई। चोरी करने वाले कहीं खुलेआम घूम रहे होंगे। लेकिन वारदात का खुलासा और पीड़ित को न्याय दिलाने की जिम्मेदार पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है। परिजन लगातार उच्चाधिकारियों से खुलासा किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। थाना चौकी के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पुलिस की खामोशी टूटने का नाम नहीं ले रही है।