मैलानी में मैलानी-पीलीभीत रेलखंड के शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच पूरे सेक्शन में बड़ी लाइन का ट्रैक बिछाया जा चुका है। ट्रैक की मिनी पैकिंग का काम तेजी से चल रहा है। इससे मैलानी से सीधे पीलीभीत तक जल्द ही ट्रेन संचालन की उम्मीद जग गई है।
आमान परिवर्तन के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने मैलानी-पीलीभीत रेलखंड पर तीस मई 2018 को मेगा ब्लॉक लिया था। आमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद मैलानी-शाहगढ़ के बीच नौ नवंबर से ट्रेन संचालन शुरू हो चुका है। वन विभाग की आपत्ति के कारण माला जंगल में काम शुरू करने में देरी हुई। एनओसी मिलने के बाद कार्यदायी संस्था ने ने माला जंगल सहित शाहगढ़ से पीलीभीत तक पूरे सेक्शन में ट्रैक बिछा दिया है।
संदेई हाल्ट-माला स्टेशन के बीच जंगल में पटरियों की वेल्डिंग का काम जारी है। इसके अलावा माला नदी के पुल के दोनों पिलर तैयार है। पीलीभीत-माला के बीच स्थित पुल संख्या 265 भी तैयार है। इस पर गर्डर लांचिंग के साथ ट्रैक भी पड़ गया है। माला यार्ड में मेन लाइन का काम पूरा हो गया है। यार्ड में लाइन नंबर एक और तीन के ट्रैक बिछाने के लिए अब भी वन विभाग अड़ंगा लगा रहा है। इसी के चलते काम बाधित है। विद्युतीकरण के लिए माला और संदेई हाल्ट के बीच फाउंडेशन का काम चल रहा है। फाउंडेशन का काम पूरा होते ही खंभे गाड़ने का काम शुरू हो जाएगा। सीनियर साइट इंजीनियर ब्रिज आरवीएनएल ऐश्वर्यकांत के मुताबिक ब्रिज के काम तीव्र गति से कराए जा रहे हैं।