आंवला – ब्लॉक मझगांवा में क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले प्रदेश के 826 ब्लाकों पर 2 साल पहले सरकार की तरफ से लागू किए गए जिओ के संबंध में आज प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक पर प्रदेश अध्यक्ष मौ साजिद तुर्क के निर्देशन अनुसार पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया
विकासखंड मझगांवा के खण्ड विकास अधिकारी आनंद विजय यादव को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा खण्ड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मनरेगा का काम क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिया जाएगा
1:- मनरेगा में क्षेत्र पंचायत सदस्य की कार्य योजनाएँ स्वीकृत हो. विकास कार्य पंचम व पंद्रहवे वित्त एमएलसी निधि से कार्य मिले.
2:- प्रतिवर्ष क्षेत्र पंचायत की 6 खुली बैठक अनिवार्य रूप से कराई ज़ाय.
3:- मृत बीडीसी के परिवार को अन्य जनप्रतिनिधि की भांति जल्द से जल्द 3 लाख बीमा राशि दी ज़ाय
4:- प्राथमिक स्वास्थय केंद्र जनअरोग्य समिति के हेल्थ व वेलनेश सेंटर का अध्यक्ष प्रथिकता में बीडीसी को बनाया जाए
5:- बीडीसी को क्षेत्र पंचायत की सभी कार्य योजनाओं की जानकारी दी जाय और उन्हें जनता तक पहुँचाने व क्षेत्र के विकास में सहभागी बनाया ज़ाय और ग्राम सचिवालय में कार्यालय दिया जाय.
इस मौके संगठन के मीडिया प्रभारी सद्दाम खान क्षेत्र पंचायत सदस्य पति हीरालाल मोरपाल मौर्य उमाशंकर अशोक कुमार मोरपाल आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा