उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दीवानी में एक बंदी को पेशी पर लेकर गए मुख्य आरक्षी के साथ नामजद लोगों ने अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की। हंगामे की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक आरोपी वहां से भाग गए थे। आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
जिला कारागार से बंदी अभिष निवासी गांव मानिकपुर थाना करहल को शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के लिए दीवानी हवालात लाया गया था। वहां से बंदी को मुख्य आरक्षी विजय कुमार पेशी पर ले गया था। आरक्षी जब बंदी का बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाने गया। तभी वहां पर आए गौरव यादव, राहुल निवासी गांव एमनपुर करहल ने उसके साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया।
विजय ने विरोध किया तो आरोपी व साथी धक्का मुक्की करने लगे। हंगाता होता देख वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच आरक्षी ने सदर हवालात पर तैनात शैलेंद्र सिंह को फोन कर पुलिस बल की मांग की। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी वहां से भाग गए थे।
आरोपियों की परिसर में काफी तलाश की गई लेकिन हाथ नहीं आ सके। मुख्य आरक्षी विजय शर्मा के प्रार्थना पत्र के बाद सदर हवालात पर तैनात मुख्य आरक्षी शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को सदर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने नामजद व साथियों की तलाश शुरू कर दी है।