गेट के सामने खड़ी कार हटाने को कहने पर पड़ोसी युवक के पुत्र ने भट्ठा व्यवसायी पर तलवार से हमला कर दिया। पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने इसमें तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला पूरनमल के रहने वाले भट्टा व्यवसायी कपिल अढवानी ने बताया कि उनके घर के सामने विकास गुप्ता नाम का युवक किराए के मकान में रहता है। विकास गुप्ता वाहनों को किराए पर चलवाता है। घर के बाहर खड़े वाहनों में वह घरेलू सिलिंडर से गैस भरता है, इससे हादसे की हमेशा आशंका बनी रहती है। कोई बात कहने पर वह झगड़ा करने लगता है।
मंगलवार रात लगभग नौ बजे वह घर लौटे तो विकास गुप्ता के ड्राइवर ने उनके मकान के सामने अपना वाहन खड़ा कर रखा था। जब उन्होंने इसे हटाने के लिए कहा तो विकास गुप्ता व उसका नाबालिग पुत्र पत्नी क्रांति सभी लोग झगड़ा करने लगे। जब उसने विरोध किया तो विकास का नाबालिग पुत्र घर से तलवार निकालकर लाया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उनके हाथ में गंभीर चोटें आ गईं। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए। इसके बाद नाबालिग पुत्र वहां से भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विकास गुप्ता व उसकी पत्नी क्रांति और नाबालिग पुत्र पर जान से जानलेवा हमला करने समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। जांच की जा रही है।