पूरनपुर। नेपाल सीमा के नोमेंस लैंड पर अतिक्रमण की लगातार मिल रही शिकायतों पर सीमांकन, चिह्नीकरण के लिए सर्वे शुरू किया गया है। सर्वे के लिए राजस्व विभाग के अलावा पुलिस, एसएसबी, वन विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है।
नेपाल सीमा के नो मेंसलैंड पर पांच किलोमीटर के दायरे में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, लेकिन यहां कुछ लोगों ने खेती करने के साथ अतिक्रमण भी किया हुआ है। इस संबंध में शिकायतें मिलने के बाद अब संयुक्त सर्वे कराया जा रहा है। तहसीलदार हबीबउर रहमान अंसारी ने बताया कि सोमवार से सीमांकन, चिह्नीकरण के लिए संयुक्त सर्वे शुरू कराया गया है।