मैनपुरी के मुकदमों में सजा का प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीजीसी फौजदारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने एडीजीसी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लंबित मुकदमों में सजा का प्रतिशत बढ़ाने के लिए समय से गवाहों की गवाही कराएं। जिससे सजा का प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
डीजीसी ने कहा कि लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी करें। सरकारी गवाहों की तय तारीख पर ही गवाही कराएं। सरकारी गवाहों को बुलाने के लिए सम्मन और वारंट भिजवाए जाएं। जिन गवाहों के कारण मुकदमा छूटता है। उन गवाहों के खिलाफ भी कार्रवाई कराएं। मासिक समीक्षा बैठक में पूरी जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि गवाही के लिए कोर्ट में आने वाला सरकारी गवाह बिना गवाही के वापस नहीं जाना चाहिए। गवाहों के गवाही के लिए सुरक्षा मांगने पर उनको सुरक्षा दिलाई जानी चाहिए। एडीजीसी पुष्पेंद्र दुबे, अनूप यादव, मुकुल रायजादा, पुष्पेंद्र चौहान, रोहित शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, एमपी सिंह चौहान, शैलेंद्री राजपूत, विश्वजीत राठौर, मनोज वर्मा, विक्रम कश्यप, संजीव कुमार चौहान मौजूद रहे।