बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। गुरुवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। बारिश गुरुवार सुबह से ही शुरू हो गई थी और दिन भर होती रही।
अंपायर्स ने कई बार स्थिति का निरीक्षण किया। दोपहर 1 बजे आखिरी बार निरीक्षण किया गया, जिसके बाद बारिश तेज हो गई और मैच रद्द करना पड़ा। ढाका में तीसरे दिन का खेल शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 9.15 बजे खेल शुरू होगा।
मैच तके पहले दिन बुधवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 47 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। पहले दिन बांग्लादेश 66.2 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने भी 55 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। बांग्लादेश टीम पहली पारी में 117 रन से आगे है।
न्यूजीलैंड ने भी बुधवार को ही अपनी पहली पारी शुरू कर दी। टीम ने 20 रन तक एक भी विकेट नहीं गंवाया था लेकिन अगले 26 रन बनाने में उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। मेहदी हसन मिराज को 3 और तैजुल इस्लाम को 2 विकेट मिले। दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम से डेरिल मिचेल (12 रन) और ग्लेन फिलिप्स (5 रन) नॉटआउट रहे। दोनों गुरुवार को पारी आगे बढ़ाएंगे।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच बांग्लादेश में इस वक्त टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सिलहट में सीरीज का पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 150 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को शुरू हुआ। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में वनडे सीरीज भी खेली गई थी। न्यीजीलैंड ने इसे 2-0 से जीता था, जिसका एक वनडे बेनतीजा था।