मैनपुरी में बीआरसी नगला जुला पर सोमवार से चार दिवसीय मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया। प्रशिक्षण में कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चार दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षकों ने प्रथम बैच के 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।
खंड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला ने चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मैनपुरी के साथ ही घिरोर, बेवर, सुल्तानगंज, करहल, जागीर आदि स्थानों पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीआरसी मैनपुरी पर एआरपी महेश चंद्र चतुर्वेदी, सुरेंद्र यादव, विनय अग्निहोत्री, रीता सिंह और घिरोर में यादवेंद्र यादव, मुकेश कुमार, शिवराज सिंह, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।