शाहजहांपुर के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोस्त हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत होना बता रहा है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जिला शाहजहांपुर के थाना तिलहर के गांव जोगीपुर निवासी जुगल किशोर ने बताया कि उनका पुत्र मोरपाल गांव में लगने वाली टंकी की फिटिंग का ठेका लेता है। कुछ समय पूर्व ही उसने पीलीभीत जिले में काम शुरु किया था। वह शहर के एक मोहल्ले में रह कर जिले के कई गांवों में चल रहे काम की देखरेख कर रहा था।
बीसलपुर के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी का रहने वाला गौरीशंकर मौर्य उसका साझेदार है। सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे गौरीशंकर ने उसे फोन से जानकारी दी कि शहर के पास बनकटी से कल्यानपुर को जाने मार्ग पर हादसे में मोरपाल घायल हो गया है। उसके पैर में फैक्चर हो गया है। परिजनों ने जब मोरपाल से बात कराने के लिए कहा तो उसने बात नहीं कराई।
रात लगभग साढ़े आठ बजे मोरपाल की मौत हो गई। इसके बाद भी परिजन को जानकारी नहीं दी गई। सुबह जब परिजन यहां पर पहुंचे, तो उन्हें बेटे की मौत होने की बात पता चली। तब गौरीशंकर ने बताया कि हालत गंभीर होने पर मोरपाल को बरेली ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई जिस कारण शव वापस पीलीभीत ले आए। परिजन ने न्यूरिया पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बेटे की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।