पीलीभीत शासन की ओर से जारी ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में कैमरों की आपूर्ति के लिए फर्म को चयनित किया जा रहा है। फर्म चयन होने के बाद टेंडर प्रक्रिया से इनकी खरीद क्षेत्र की आबादी के हिसाब से की जाएगी।
पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से गांवों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इसके लिए अभी हाल में ही सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई थी। बैठक में कैमरों की खरीद और लगाने के लिए अलग अलग बिंदुओं पर चर्चा हुई थी। बैठक में कैमरों को खरीदने के लिए फर्म का चयन करने और इसके बाद खरीद की ग्राम पंचायतों में प्रक्रिया को शुरू कराने का निर्णय लिया गया था।
बैठक के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने शासन से मिले निर्देशों के तहत खरीद प्रक्रिया की रुपरेखा तय कर ली है। ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारियों को जिला स्तरीय समिति की ओर से चयनित संस्थाओं से टेंडर प्रक्रिया के तहत कैमरों को खरीदने के लिए कहा गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने बताया बैठक में निर्णय के बाद अब फर्म को चिह्नित किया जा रहा है। गांवों में कैमरे प्रमुख स्थानों के लिए चौराहों आदि पर लगाए जाएंगे। आबादी और क्षेत्र के अनुसार कैमरों को खरीदा जाएगा।