त्योहार निपट जाने के बाद अब पीलीभीत शहर में फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। इसको लेकर शनिवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक में अभियान शुरू करने से पहले तीन बार मुनादी कराने, तीन दिन टोलियों का भ्रमण कराने और इसके बाद जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। यही नहीं फिर भी अतिक्रमण न हटाने पर दसवें दिन से बुलडोजर के साथ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
तहसील परिसर में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह, सीओ सिटी आंशू, एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह के साथ शहर के व्यापारी नेताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने अपनी-अपनी बातों को रखा। इसमें कहा गया कि अभियान शुरू करने से पहले दुकानदारों को सूचित किया जाए। इसके लिए शुरुआत के तीन दिन तक पूरे शहर में मुनादी कराने की बात कही गई।
मुनादी के बाद टोलियों को शहर में निकाला जाएगा, जो लोगों को अतिक्रमण खुद हटाने के लिए कहेंगी। इसके बाद तीन दिन तक टीम शहर में घूमकर अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूल करेगी। फिर भी अतिक्रमण न हटने पर पुलिस और पीएसी के साथ अभियान को शुरू किया जाएगा। इस पर व्यापारियों ने सहमति जताई है।
स्टेडियम के पास लग सकती है फल मंडी
बाजार में मुख्य रोड पर ही फलमंडी चल रही है, जो रोड पर रहती है। इसके चलते जाम के हालात भी बन जाते हैं। ऐसे में वहां से लोगों का निकलना भी दूभर हो जाता है। इस समस्या पर एसडीएम सदर ने फल मंडी गांधी स्टेडियम के पास खाली पड़ी जमीन और मंडी में लगवाने का सुझाव दिया। इस पर व्यापारियों ने आपस में बैठकर विचार करने की बात कही है।
व्यापारी नेता ने कहा- दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे
बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए जगह-जगह व्यापारियों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। प्रशासन के साथ मुनादी, सर्वे, जुर्माना फिर अतिक्रमण हटाने को लेकर बात हुई है। हम प्रशासन के साथ हैं, लेकिन व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया तो हम विरोध में खड़े होंगे। बैठक में शिवेश बंसलिया, शिवम गुप्ता, राज मौर्या, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अलाउद्दीन अंसारी, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे।
सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारियों के साथ बैठक में अभियान को लेकर निर्णय लिया गया। सात दिन का सभी को समय दिया गया है। इन दिनों में लोगों को खुद अतिक्रमण हटाना होगा।