पीलीभीत में असम चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम बिजली के खंभे और केबल न हटने से गति नहीं पकड़ पा रहा था। पावर कारपोरेशन ने बीते एक साल से मामला फंसा रखा था। अब लाइन शिफ्टिंग का रास्ता साफ हो गया है। संभावना है कि इस सप्ताह लाइनों की शिफ्टिंग शुरू हो जाएगी।
असम हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की जद में आए अतिक्रमण को हटाने के बाद धरातल पर काम को काफी तेजी के साथ किया जा रहा था। पुल की जद में ही करीब 90 बिजली के खंभे भी आ रहे थे। इन खंभों को हटाने के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से पावर कारपोरेशन से पत्राचार किया जा रहा था। पावर कारपोरेशन को लाइन और खंभों की शिफ्टिंग कराने के लिए तय धनराशि भी दे दी गई थी।
इसके बाद कहा गया था कि बिजली की सामग्री कार्यदायी संस्था ही खरीदेगी। इसकी जांच पड़ताल बिजली विभाग की टीम लखनऊ जाकर करेगी। सामान आने के बाद करीब एक माह तक बिजली विभाग की टीम जांच करने नहीं पहुंची। अब पावर कारपोरेशन की ओर से शिफ्टिंग के लिए आए बिजली के उपकरण और केबल की जांच पूरी कर ली गई है। पावर कारपोरेशन ने खरीदे गए सामान की जांच कर उसे पास कर दिया है। पास होने के बाद सामान को लखनऊ से यहां ले आया गया है। अब पावर कारपोरेशन की टीम के सामने ही खंभे हटाने का काम शुरू किया जाएगा।
यह काम पूरा होने के बाद फ्लाईओवर के शेष ऊपर के काम को पूरा किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह से खंभे हटाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद कार्यदायी संस्था की ओर से सरिया के जाल को बांधा जाएगा। इसके बाद पिलर भरे जाएंगे।
बिजली की लाइन शिफ्टिंग का काम जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा। केबल आदि का परीक्षण हो गया है। अब फ्लाईओवर के काम को तेजी के साथ पूरा कर तय समय के भीतर इसे तैयार कराने पर जोर दिया जाएगा।- टीके बनर्जी, प्रोजेक्ट मैनेजर