पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मऊदरवाजा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व 25000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त शिवम उर्फ छुआरा पुत्र भैयालाल निवासी कांशीराम कालोनी हैवतपुर गढ़िया थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर की बरामदगी करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। शिवम उर्फ छुआरा पुत्र भैयालाल निवासी कांशीराम कालोनी हैवतपुर गढ़िया थाना मऊदरवाजा, जनपद फतेहगढ़ थाना मऊदरवाजा का ए क्लास हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा पूर्व में उसके द्वारा जनपद फतेहगढ़ के विभिन्न थानों में अपराध कारित किये गये हैं। जनवरी वर्ष 2020 में काशीराम कालौनी हैवतपुर गढ़िया में अभियुक्त शिवम उर्फ छुआरा उपरोक्त ने अपने साथी गगन दुबे, ऋषभ दुबे, सागर आदि साथियो के साथ मिलकर किन्नर शबाब उर्फ अंजली की सरेआम अवैध तमंचों से तबाड़-तोड़ गोलिया चलाकर हत्या कर दी थी तथा जिसमे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए में उपरोक्त अभियुक्त को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। 07.11.2021 को जिला कारागार फतेहगढ़ में कारावास के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जेल में ही उपद्रव करके पुलिस कर्मियों पर हमला करके भागने का प्रयास किया गया था।
शिवम उर्फ छुआरा ने पूछने करने पर बताया कि 12.08.2023 की शाम को चौरसिया पान वाले की दुकान के पास मैने तथा सागर गुप्ता ने मोहल्ला दुइया के अंकुर बाथम के ऊपर रजिशन तमंचे से फायर कर दिया था, हलचल मचने के बाद मैं मौके से भागकर अपने घर चला गया था। बाद में मुझे पता चला कि अंकुर बाथम मुझसे बदला लेने के लिये निकला था तथा मुझे समझ कर गौरव गुप्ता के गोली मार कर घायल कर दिया था। साहब मैंने तथा सागर ने तमंचा व कारतूस को अपनी कालोनी के पीछे बनी मस्जिद के बगल में खाली प्लाट के अन्दर मिट्टी में छिपा दिया था, जिसको मैने आपको बरामद करवा दिया है।