विदेश भेजने के नाम पर पांच लोगों से धोखाधड़ी कर साठ लाख रुपये की ठगी कर फर्जी वीजा थमा दिया गया। ठगी का एहसास होने पर रुपये मांगने पर गाली-गलौज की गई। पुलिस ने गांव पिपरिया मझरा निवासी हरविंदर सिंह की ओर से चंडीगढ़ निवासी मोहित कुमार सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
हरविंदर सिंह ने बताया कि उसके अलावा गांव के ही गुरुपाल सिंह, गांव सिसैइया निवासी रूपेद्र सिंह, गांव नदहा निवासी हरजोत सिंह, उदयकरनपुर निवासी दलजीत सिंह की मुलाकात चंडीगढ़ के मोहित कुमार सैनी से हुई। मोहित ने सभी विदेश भेजने का प्रलोभन दिया।
विदेश भेजने के नाम पर पांचों लोगों से 14 लाख रुपये प्रत्येक व्यक्ति से मांगे। सभी ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिए। 10 दिन बाद फिर सभी से 6.20 लाख प्रति व्यक्ति लिए गए। इसके बाद फिर अनुमति के नाम पर सभी से दो-दो लाख मांगे गए। इसके बाद फिर 4.30 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से वीजा के लिए वसूले। इस तरह पांचों लोगों से साठ लाख रुपये वसूले गए।बाद में पांचों लोगों से 60 लाख रुपये वसूलकर फर्जी वीजा थमा दिया गया। पांचों के आस्ट्रेलिया जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर वीजाजा फर्जी होने की जानकारी हुई। आरोप है कि मोहित से रुपये मांगने पर उसने गाली-गलौज की। कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि हरजिंदर सिंह की ओर से मोहित कुमार सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।