पीलीभीत में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर में कई जगह छापा मारकर दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए।
देशनगर मोहल्ले के रहने वाले राजेंद्र सिंह यादव की मिठाई की दुकान से संदेह होने पर मावा का नमूना जांच के लिए लिया गया। निरीक्षण के दौरान ढक्कनदार कूड़ेदान का उपयोग होता नहीं मिला। साफ सफाई की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं मिली।कर्मचारियों के स्वस्थता प्रमाण पत्र न बने होने पर नोटिस जारी किया गया। इसके बाद शोभित अग्रवाल निवासी मोहल्ला साहूकारा के प्रतिष्ठान महाकाल प्रोडक्ट्स मोहल्ला कुंवरगढ़ पर छापा मारा गया। यहां से 55 किलोग्राम प्लेन सेमई को दुकान पर ही सीज किया गया। नमूना जांच के लिए लिया गया।
बड़े दुकानों के नहीं लिए जा रहे नमूनेदीपावली पर खाद्य सुरक्षा विभाग को लेकर दुकानदारों में आक्रोश देखा जा रहा है। विभाग के लोग बड़ी दुकानें पर नहीं जा रहे हैं। इनके सैंपल भी न के बराबर लिए जाते हैं। चर्चा तो यह है कि सैंपल लेने के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। वहां पूरे मानक नहीं देखे जाते।