पीलीभीत में परिजन ने लगाया ई रिक्शा लूटकर हत्या करने का आरोप

पीलीभीत में पांच दिन पूर्व लापता हुए युवक की लाश गौहनिया रेलवे क्रॉसिंग के पास तालाब में मिली थी। मगर, उसका ई-रिक्शा नहीं मिल सका है। परिजनों ने हत्या के बाद ई-रिक्शा लूटकर ले जाने की आशंका जताई है।

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव गौहनिया निवासी अरुण कश्यप ने बताया कि उसके भाई विशाल 26 अक्तूबर की शाम घर से ई-रिक्शा लेकर कहीं गए थे। इसके बाद पुलिस को उनकी लाश उसी दिन रामलीला रोड स्थित रेलवे फाटक के पास स्थित तालाब में पड़ी मिली। दो दिन बाद शव की शिनाख्त हो सकी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है। परिजन उसी दिन से लूटपाट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। परिजनों का कहना है कि ई-रिक्शा नहीं मिल सका है। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि विशाल को उस रात नग्न अवस्था में भागते हुए देखा गया था, लेकिन सुनगढ़ी पुलिस परिजनों को लगातार टरका रही है। मंगलवार को परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत सुनगढ़ी थाने जाकर की। इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।