जौनपुर : नारी एक रूप अनेक-आदेश त्यागी ,मिशन शक्ति के चौथे चरण के तहत कार्यक्रम आयोजित


शाहगंज : भारत मे नारी को दुर्गा का रूप माना जाता है यही नारी जब अपने पर आजाये तो बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार कर सकती है।इसी लिए भारत देश मे नारी को सम्मान और उसके रूप के अनेक रूप हैं माना जाता है।
उक्त बातें क्षेत्र के मजडीहा स्थित बंसराज मेमोरियल सनराइज स्कूल में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही।प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को विषम परिस्थितियों में अपने बचाव के दर्जनों टिप्स बताए और कहा की कभी भी किसी भी तरह की समस्याएं होने पर 1090 का प्रयोग करें।पुलिस सदैव सेवा और सुरक्षा के लिए तैयार है।इस बीच छात्राओं ने पुलिस से कई सवाल किए जिसे प्रभारी निरीक्षक बहुत ही आसान भाषा मे छात्राओं को समझाने और बताने का काम किया।कार्यक्रम का संचालन मो. हसन ने किया। और अध्यक्षता डाक्टर ज्ञानचंद चित्रवंशी ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती जागृति चित्रवंशी ने मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य बृजेश पाठक,प्रियंका चित्रवंशी, अनुज कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे आभार श्रीमती चित्रवंशी ने प्रकट किया।