शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच चल रहे रेलवे के आमान परिवर्तन का काम धीमी गति से होने पर सांसद वरुण गांधी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है। साथ ही शीघ्र ही ट्रेनों का संचालन न होने से जनता के साथ धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पत्र में शाहगढ़ तक दो ट्रेने चलाने की मांग की गई है।
सांसद ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेजे पत्र में कहा है कि शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच रेलवे का आमान परिवर्तन का काम चल रहा है। पूर्व की अपेक्षा आरवीएनएल की ओर से धीमी गति से काम कराया जा रहा है। इसकी वजह से ट्रैक पर जल्दी ट्रेनें चलना संभव नहीं लग रहा। ट्रेनें न चलने के कारण व्यापारी वर्ग को सर्वाधिक परेशानी हो रही है।
क्षेत्रीय लोग और व्यापारी कई बार उनको भी ज्ञापन दे चुके हैं। पत्र में कहा गया है कि सरकार की मंशा जनता को सहूलियत देने की है न कि परेशान करने की। अगर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर रेलवे के जिम्मेदार अफसरों ने नहीं किया तो उनको भी क्षेत्र की जनता के साथ बैठना पड़ेगा।