कलीनगर के बृहस्पतिवार को बराही रेंज के जंगल में अवैध हथियार के साथ एक युवक की फोटो वायरल होने के मामले में माधोटांडा पुलिस दूसरे दिन भी खाली हाथ रही। पुलिस का कहना है कि टीम को धरपकड़ के लिए लगाया गया है, लेकिन युवक घर से फरार है।
बराही रेंज की फैजुल्लागंज, सिमरा बीट अति संवेदनशील श्रेणी में आती है। पूर्व में शिकार की कई घटनाओं के साथ तस्करों के साथ वनकर्मियों की मुठभेड़ की घटनाएं भी सामने आती रही हैं। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव सिमरा निवासी एक युवक कोर जोन के जंगल में अवैध असलहा लेकर पहुंचा। असलहा लहराने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
मामले की भनक लगने के बाद माधोटांडा पुलिस सक्रिय हुई। एसओ अचल कुमार का कहना है कि जांच में असलहा लेकर खड़ा युवक सिमरा गांव निवासी सचिन यादव है। पुलिस टीम को धरपकड़ के लिए गांव भेजा गया, लेकिन युवक फरार मिला। दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस खाली हाथ रही।
इधर, पुलिस के दावों के बीच आरोपी पक्ष से जुड़े लोग मामले को निपटाने के लिए थाने के चक्कर लगाने लगे। वहीं जंगल क्षेत्र में असलहा लेकर पहुंचने के मामले में टाइगर रिजर्व प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए। बराही रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अरुण मोहन श्रीवास्तव का कहना है की मामले को गंभीरता से लिया गया है। पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को बुलाया गया है।