पीलीभीत के स्टेशन परिसर के बाहर बैठकर खाना खा रहे घुमंतू जाति के लोगों की जीआरपी ने पिटाई कर दी। इससे वहां मौजूद एक साल के बच्चे के पैर में डंडा लग गया। जिससे उसके काफी चोट आईं। हंगामा होने पर सुनगढ़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
घुमंतू जाति के लोग बृहस्पतिवार की शाम लगभग आठ बजे बरेली से आए थे। उन्हें पूर्णागिरि जाना था। सभी लोग स्टेशन परिसर के बाहर जाकर बैठ गए। इसी दौरान जीआरपी के कुछ सिपाही वहां पहुंचे और जानकारी करने लगे।
सिपाहियों से इन लोगों की कहासुनी हो गई। जिस पर जीआरपी ने लाठियां बरसाना शुरू कर दीं। इस बीच मां की गोद में बैठे मासूम के पांव में लाठी लग गई। जिससे उसका पांव लाल पड़ गया। इसके बाद सिपाही वहां से चले गए। इससे गुस्साए घुमंतू जाति के लोग हंगामा करने लगे।
सुनगढ़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सुनगढी पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया। जीआरपी इंस्पेक्टर शहबाज हुसैन ने बताया कि स्टेशन परिसर के बाहर कुछ परिवार अपनी महिलाओं के साथ शराब पीकर वहां गंदगी फैला रहे थे। जब कर्मचारियों ने उनसे मना किया, तो उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी। जिस पर उन्हें वहां से हटा दिया गया।