मैनपुरी: जनपद के दो उत्कष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को , जिन्होंने अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता दिलवाई है । इस कार्य के लिए इन शिक्षकों का 29 अक्टूबर को लखनऊ में सम्मान किया जाएगा ।
शासन द्वारा पत्र जारी कर दोनों शिक्षकों को लखनऊ बुलाया गया है ।
जनपद के विकास खण्ड घिरोर के राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह जो कि वर्तमान में सहायक अध्यापक पद पर कम्पोजिट विद्यालय नाहिली तथा कम्पोजिट विद्यालय नवाद के प्रधानाध्यापक भुवनेश प्रताप सिंह को में को यह सम्मान प्राप्त होगा ।
सत्र 2022 – 23 की राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा में इन्होंने अपने अन्य शिक्षकों के सहयोग से फार्म आवेदन किये और अपने विद्यालय के बच्चों को विशेष तैयारी करवाई थी तथा शानदार सफलता भी अर्जित की ।
इस परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय नाहिली से जनपद व मंडल स्तर पर सर्वाधिल 12 बच्चों का चयन हुआ था , जो कि आगरा मंडल में किसी एक विद्यालय से चयनित होने वाली सर्वाधिक संख्या है । पूरे प्रदेश में 12 व 12 से अधिक छात्र चयन करा सकने वाले मात्र 24 विद्यालय है । जबकि इस छात्रवृत्ति हेतु हज़ारों की तादात में पूरे प्रदेश के विद्यालयों से आवेदन हुए और प्रदेश के 75 जिलों के हज़ारों विद्यालयों में से मात्र 24 विद्यालयों ने यह आंकड़ा छुआ है ।
जनपद में दूसरे स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय नवादा से 6 बच्चो का चयन हुआ है । कम्पोजिट विद्यालय नवादा विद्यालय में यह तैयारी भुवनेश प्रताप सिंह ने करवाई थी । जिसके परिणामस्वरूप 6 बच्चों ने सफलता हासिल की थी ।
अन्य विद्यालयो से भी चयन हुए है किंतु उनकी संख्या 5 से कम रही थी तथा पूरे जनपद से 139 चयन हुए थे ।
बुधवार को उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय कुमार सिंह द्वारा सभी जनपद के जिला बेसिक अधिकारी को पत्र जारी किया गया । जिसमें उनके जनपद के ऐसे विद्यालय जहां 5 या पांच से अधिक छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो , वाले विद्यालय में तैयारी कराने वाले शिक्षकों को लखनऊ बुला कर सम्मानित किये जाने हेतु निर्देशित गया है ।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है , जिसमें कक्षा आठ के अध्यनरत छात्रों द्वारा आवेदन किया जाता है तथा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उत्तीर्ण छात्र को कक्षा 9 से 12 तक ( चार साल तक) एक हज़ार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप 48000 रुपए उनके खाते में सरकार द्वारा भेजे जाएंगे । मैनपुरी जनपद के लिए मात्र 139 सीट निर्धारित है ।
मैनपुरी से महेंद्र प्रताप सिंह कम्पोजिट विद्यालय नाहिली तथा भुवनेश प्रताप सिंह कम्पोजिट विद्यालय नवादा जागीर को सम्मान हेतु बुलाया गया है ।
देवेश अवस्थी को इस परीक्षा हेतु प्रेरक नोडल के रूप में सम्मान हेतु बुलाया गया है ।
महेंद्र प्रताप सिंह को तैयारी शिक्षक व प्रेरक शिक्षक के तौर पर भी सम्मानित किया जाएगा ।
इस वर्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने न्यायपंचायत घिरोर में सभी विद्यालयों को इस परीक्षा हेतु प्रेरित किया व आवश्यक जानकारी दी और तैयारी हेतु आवश्यक मॉडल पेपर , ओएमआर सीट व तैयारी हेतु निःशुल्क पुस्तक प्रदान की है ।
शिक्षक दिवस पर महेंद्र प्रताप सिंह व भुवनेश प्रताप को इस कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है । जिलाधिकारी द्वारा महेंद्र प्रताप सिंह को जनपद की निपुण मैसेन्जर की तीन सदस्यीय टीम में भी रखा गया व उनके कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है ।
इन सभी शिक्षकों को यह सम्मान लखनऊ में रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज में भव्य आयोजन के दौरान महानिदेशक व अन्य उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया जायेगा ।
सम्मान प्राप्ति पर जिलाधिकरी , ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने बधाई दी है ।