खाने पीने की चीजों में मिलावट रोकने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से शनिवार को भी छापेमारी की गई। इस दौरान जीप से ले जाए जा रहे लगभग तीन क्विंटल सरसों तेल का नमूना संग्रहीत करने के बाद सीज कर दिया गया। घी, मेवा व सेंधा नमक सहित कुल छह नमूने लिए गए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेंद्र कुमार, डा. शैलेंद्र रावत, अरुण कुमार मिश्रा व विमल कुमार ने कायमगंज क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर गांव पितौरा के निकट चार पहिया वाहन को रोक कर उसपर लदे पीपों में भरे सरसों तेल की जांच की। मिलावटी होने के शक में नमूना संग्रहीत करने के बाद शेष बचे समस्त 298 किलोग्राम सरसों तेल को सीज कर दिया गया। तेल मालिक कंपिल रोड के गांव मुड़ौल निवासी त्रिपुरेश तिवारी ने बताया कि तेल कीकीमत 35760 रुपये है। इसके बाद ट्रांसपोर्ट चौराहा स्थित घसिया चिलौली निवासी मुबीन की फ्रूट शाप से. खजूर, उलियापुर निवासी भानु प्रताप सिंह के भानु किराना स्टोर से सेंधा नमक, मुहल्ला नुनहाई निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा के नरेंद्र किराना स्टोर से किसमिस, गांव अल्लाहपुर रुटौल निवासी मनोज वर्मा के मनोज किराना स्टोर से घी और प्रशांत कुमार की दुकान से काजू का नमूना संग्रहीत किया गया। सहायक खाद्य आयुक्त सैयद शाहनवाज हैदर, आबिदी ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है ।