राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि क्षेत्र का विकास कराने के लिए सही जनप्रतिनिधि को चुनना बेहद जरुरी है। अगर चूक हुई तो इसका खामियाजा आगे कई सालों तक अविकसित रहकर भुगतना पड़ता है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनी व सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम चंदौली सिरसा सेमरखेड़ा सिमरिया अनूप आदि गांवों में पहुंचकर चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी। अधिकारियों को समस्या का अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जन सभाएं करते हुए कहा कि सही जनप्रतिनिधि का चयन होगा तभी विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य तीव्र गति से हो रहा है।
सड़कों का निर्माण हो जनता की सुविधा के लिए तेजी से कराया जा रहा है। गरीब, मजदूर और के कल्याण के लिए बिना भेदभाव काम कराया जा रहा है और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित कराने पर जोर है।
कहा कि भाजपा की सरकार ने कोरोना काल में ऐसी व्यवस्था की थी कि लोगों को घर-घर वैक्सीन पहुंचाकर कोरोना से मुक्ति दिलाई जा सके, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। तरह-तरह की बातें की ताकि जनता भ्रमित हो सके लेकिन जनता ने बुद्धिमता का परिचय देते हुए सरकार द्वारा चलाए गए कोरोना बचाओ अभियान में अपनी पूरी सहभागिता सुनिश्चित की। चौपाल में राशन कार्ड, जमीन विवाद, पेंशन आदि से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुई थी।