पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में अभी छह होम स्टे का संचालन हो रहा है। अब तहत तीन और होम स्टे संचालित किए जाने की बात चल रही है। अनुमति के लिए पत्रावली उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।
ग्रामीणों की जंगल पर निर्भरता कम करने और जंगल से लगे गांवों के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए होम स्टे योजना शुरू की गई थी। यहां बराही, मुस्तफाबाद, माधोटांडा, हरीपुर रेंज, बाइफरकेशन व डगा गांव में एक-एक होम स्टे संचालित हो रहे हैं। साथ ही अब आगामी सत्र के लिए तीन होम स्टे का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया है। डीडी नवीन खंडेलवाल नेे बताया कि सैलानी होम स्टे में ठहरते हैं। मानकों को पूरा करने के बाद उनको अनुमति दी जाती है। होम स्टे के लिए तीन नए प्रस्ताव भेजे गए हैं।