उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में डेंगू पीड़ितों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। डेंगू पीड़ित मरीजों की मौत भी हो रही है। पिछले 24 घंटे में डेंगू पीड़ित महिला सहित बुखार से दो मरीजों की मौत हो गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ देखी गई। यहां 36 मरीज भर्ती कराए गए। सात मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
थाना घिरोर क्षेत्र के गांव कोसमा निवासी पूरन वाल्मीकि की 40 वर्षीय पत्नी कमलेश को पिछले दो दिन से बुखार आ रहा था। परिजन ने जांच कराई तो डेंगू की पुष्टि हुई। परिजन मंगलवार को उसे उपचार के लिए फिरोजाबाद ले गए। यहां किसी चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए कमलेश को भर्ती नहीं किया। थक हार कर परिजन कमलेश को टूंडला के एक मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने कमलेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव घिटौली निवासी 50 वर्षीय सत्येंद्र सिंह को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन ने बुधवार की सुबह उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार शुरू होने के कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। सत्येंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। यहां 1136 मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
जांच में एक निकला डेंगू पॉजिटिव
शहर के मोहल्ला टीपी गार्डन नगर निवासी महिपाल सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार को पिछले कुछ दिन से बुखार आ रहा था। परिजन ने दो दिन पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां मंगलवार की रात आई जांच रिपोर्ट में अनुज प्रताप डेंगू पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
कोसमा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज
कोसमा क्षेत्र में डेंगू के मरीज तेजी के साथ बढ़ रहे हैं । कोसमा हिनूद, कोसमा मुसलमीन के साथ आसपास के कई गांव में बुखार के मरीज तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। क्षेत्र के चिकित्सकों के यहां मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। जिनमें कई मरीज डेंगू का उपचार ले रहे हैं। महिला की मौत के बाद लोग डेंगू को लेकर दहशत में हैं। टीम भेजकर उपचार कराए जाने की मांग की है।