पीलीभीत में मानसिक रोगों का समय से इलाज कराया जाना जरूरी

बदायूं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं सारिका गोयल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अक्सर मानसिक रोगों को अंधविश्वास के चलते लोग जादू-टोना, प्रेत बाधा आदि मान लेते हैं, इससे मरीज की हालत बिगड़ जाती है। मानसिक रोगों का समय से इलाज होना जरूरी है।

मंगलवार को जिला अस्पताल में लगाए गए कैंप में नुक्कड नाटक के माध्यम से मानसिक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विस्तार पूर्वक मानसिक रोगों के बारे में जानकारी दी। सीएमएस डाॅ. कप्तान सिंह ने बताया कि अलग-अलग प्रकार के ख्याल आने, डर महसूस होना मानसिक रोगों के लक्षण हैं।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल ने कहा कि कार्य की अधिकता एवं अधिक सोच विचार करने, खान-पान का ध्यान न रखने के कारण मानसिक रोग उत्पन्न होते हैं। ऐसे मानसिक रोग को कम करने के लिए मानसिक रोग संबंधी कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस मौके पर सीएमओ डाॅ. प्रदीप वाष्र्णेय, सीएमएस डाॅ. कप्तान सिंह, डाॅ. सनोज मिश्रा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्रीकृष्ण यादव, प्रभारी एनसीडी क्लीनिक डाॅ. स्वतंत्रपाल सिंह, मानसिक रोग चिकित्सक, डाॅ. सर्वेश कुमारी, मोहम्म्द इलियास ने प्रतिभाग किया।