उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले युवक की बीते देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर जब मां को मिली तो उनकी भी सांसे थम गईं और वह भी दुनिया को अलविदा कह दी। एक ही साथ मां और बेटे की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। आज यानी सोमवार सुबह मां-बेटे की चिताएं एक साथ जलाई गईं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिछवां थाना क्षेत्र के इन्नीखेड़ा गांव के रहने वाले सचिन दिल्ली में ओला कार चलाता था। बीते शाम वह घर पर था। तभी अचानक उसके सीने में दर्द हुआ। जानकारी होने के बाद उसे लेकर जब तक अस्पताल पहुंचे तब तक सचिन की मौत हो चुकी थी।
दिल्ली में रहकर काम करता था सचिन
बेटे की मौत की खबर जब गांव में रह रही मां ने सुनी तो वह बेटे का नाम लेकर जमीन पर बैठ गईं। घरवालों को पहले लगा कि वह बेटे की मौत की खबर से सदमे में हैं। लेकिन, जब कुछ देर तक शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो घरवाले उनके पास गए। इतने में पता चला कि मां ने भी दम तोड़ दिया है। कुछ ही देर में मां बेटे की इस तरह से एक साथ मौत से घर में चीख पुकार मच गई। घरवाले देर रात ही सचिन का शव लेने के लिए दिल्ली चले गए। और आज सुबह मां बेटे के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
चार भाइयों में बड़ा था मृतक सचिन
परिजन ने बताया कि सचिन की मां को चार पुत्रों थे जिसमें मृतक सचिन सबसे बड़ा था। उसने कार खरीदी थी और दिल्ली में रह कर ओला में कार चलाने लगा था। और ऐसे अचानक से मौत की खबर सुन कर मां बर्दास्त न कर सकीं और उन्होंने भी दम तोड़ दिया।