कोतवाली क्षेत्र के गांव सफोरा निवासी हरीश गंगवार ने बताया कि उनका पुत्र प्रशांत (18) सोमवार की शाम निगोही की ओर से लकड़ी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहा था। ट्रैक्टर पर उसका दोस्त गांव का शगुन कश्यप पुत्र राजेश कश्यप (17) भी सवार था। रास्ते में गांव खननका के पास गति तेज होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबकर दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही खननका चौकी पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को उठाया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर आ गए। यहां काफी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। हादसे से दोनों लोगों के घर कोहराम मच गया है। मृतक प्रशांत के पिता हरीश गंगवार, भाई निशांत, मां इंदिरा देवी, ताऊ परशुराम, मृतक शगुन के पिता राजेश, भाई शिवांक, बहन स्नेहा और मां का रोते-रोते बुरा हाल है। दोनों नगर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र थे।