मैनपुरी जिले में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवादा में एक वृद्धा खेत जा रही थी. इसी दौरान आवारा सांड़ ने उस पर हमला कर दिया. जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी 74 वर्षीय धूपनश्री पत्नी छोटेलाल शनिवार की सुबह 6 बजे खेतों पर जाने के लिए घर से निकली थी. घर से थोड़ा आगे रास्ते में आवारा सांड़ ने उन पर हमला कर दिया. उन्हें जमीन पर पटक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां इमरजेंसी में भर्ती कर लिया गया. उपचार के दौरान लगभग साढ़े ग्यारह बजे उनकी मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल सत्यवीर सिंह को गई. अस्पताल पहुंचे लेखपाल ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी. उधर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना घर ले आए. जहां देर शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया.