मंगलवार को नगर के मोहल्ला मिर्धा में स्थित आयोजित एक कार्यक्रम में बीते 28 सितंबर को निकाले गए जुलूस ए मोहम्मदी कार्यक्रम में उत्कृष्ट झांकियां एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इंतजामिया कमेटी ने प्रथम स्थान पर रहे हाफिज खालिद राजा नूरी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं मोहम्मद तारिक ने द्वितीय स्थान हाफिज शादाब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार के रूप में अरबाज, इमाम राइन, नौशाद वारसी, समीर, हसन वारसी, हाफिज आसिफ राजा वाहिदी, हाफिज उवैस, हाफिज तस्लीम, हाफिज आरिफ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हिंदू मुस्लिम एकता को बल मिलता है। यदि इसी तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तो भोगांव में हिंदू मुस्लिम एकता हमेशा मिसाल बनी रहेगी। एडवोकेट अजय कृष्ण पांडेय,शाक्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आलोक सिंह शाक्य तथा जामा मस्जिद सदर शकील उर्फ फूलमियाँ तथा गुलजार मास्टर ने विजेताओं को प्रतीक चिन्ह एवम मेडल बनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अहमद अली,मेहरबान सिंह यादव,रामदास भाया,मास्टर गुलजार, कलीमुद्दीन शेखू, शकूर राना, हाफिज रिजवान, तौसीफ खान,अभिषेक तिवारी आबिद रहमान, मोहम्मद अली आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी