ब्राह्मण समाज के लोगों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
बरेली/आंवला – आंवला नगर में ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गोविंद मौर्य को देते हुए बताया कि हमारे समाज के ब्राह्मण समाज के सदस्यों की निरंतर हो रहे जघन्य हत्याओं तथा उत्पीड़न की तरफ ध्यान आकर्षित कराना है। उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधों को रोकने में विफल हो रही है। अपराधों में निरंतर हो रही वृद्धि इसका घोतक है। समाज के सदस्यों की जघन्य हत्याओं एवं उत्पीड़न से ब्राह्मण समाज में अत्यंत आक्रोश एवं भय व्याप्त है जो कि कभी भी एक बड़े आंदोलन का रूप धारण कर सकता है। उन्होंने बताया अभी तत्काल देवरिया में एक ही ब्राह्मण परिवार के पांच सदस्यों के निर्मम हत्या तथा सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी के नृशंस हत्या और औरैया जिले के ग्राम प्रधान रमाकांत दुबे की हत्या की गई और उत्तर प्रदेश पुलिस सोती रही और जिसका खामियाजा ब्राह्मण समाज को भुगतना पड़ रहा है। ब्राह्मण महासभा मंडल आंवला समाज के सदस्यों की इस तरह हो रही जघन्य हत्याओं पर प्रबल विरोध एवं निंदा करती है और सरकार से मांग की है कि उक्त तीनों हत्याओं में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए पीड़ित परिवारों को सुरक्षा दी जाए और मृतक परिवारों को उचित मुआवजा दिलाया जाए सहित मांग करते हुए 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान आशीष शर्मा एडवोकेट, भगवान स्वरूप शर्मा, सुधाकर शर्मा, कृपा शंकर तिवारी, कृष्ण पाल शर्मा, मोहित शर्मा, संजीव मोहन शर्मा, मुरारी पाराशरी, गिरीश तिवारी, सुनील शर्मा, माधव पाराशरी, महेश तिवारी, अवनीश तिवारी एडवोकेट, विवेक पाराशरी आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा