फर्रुखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर,गाया राट्रगान, अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

फर्रुखाबाद,02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण किया एवं उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी।
अमित गुप्ता मण्डलायुक्त कानपुर, जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर, दोनों महापुरूषों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। गांधी जयंती समारोह के अवसर पर सांसद, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, मण्डलायुक्त कानपुर एवं जिलाधिकारी द्वारा 46 सफाई कर्मचारियों को माला,मैडल,टोपी पहनाकर व साल उढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके साथ एक ग्रुप फोटो भी करायी गयी।
सांसद मुकेश राजपूत ने सभी को गांधी जयंती/लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ना गंदगी करें ना गंदगी करने दें का सभी आज संकल्प लेकर जाये। खुले में कूड़ा ना फैकने/ गन्दगी ना करने हेतु नागरिकों को जागरूक किया जाये। प्रधानमंत्री जी का आभार व्य​क्त किया कि उन्होंने सफाई कर्मचारी भाईयों को सम्मानित कराकर बराबर का सम्मान दिया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी/कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों को गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की शुभकामनाएं दी एवं सम्मानित सफाई कर्मचारियों को बधाई दी एवं उनका आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया एवं समाज को स्वच्छता का संदेश दिया गया। गांधी जी की प्रेरणा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम कराये जा रहे है।
उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी नागरिकों को अपने आस पास सफाई रखनी चाहिये। जब हमारे आस पास सफाई रहेगी तभी हम स्वस्थ रह सकते है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सिक्किम/इंदौर के सफाई मानकों तक पहुचने का कार्य किया जाये।
कूड़ा खुले में ना फैका जाये/ कूड़े को उचित स्थान एवं कूड़ेदान में ही डाला जाये इसके लिये समाज को प्रेरित किया जाये। कूड़े का उठान/निस्तारण उचित ढ़ग से किया जाये। जरूरत पड़ने पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही भी की जाये। कूड़े को ना जलाया जाये ना ही दूसरों को जलाने दिया जाये इसके लिये भी नागरिकों को जागरूक करें ताकि प्रदूषण ना हो सके। स्कूलों/तालाबों के आस पास बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत आवंटित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया जाये एवं कमी पाये जाने पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही भी की जाये।
मण्डलायुक्त महोदय ने ग्राम बलीपुर ब्लाक कमालगंज के विद्यालय/मार्गों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मण्डलायुक्त द्वारा विकास भवन गेट के निकट पहुॅचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं उनके द्वारा पौधारोपण भी किया गया। मौके पर सफाई व्यवस्था ठीक पायी गयी।