बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम विनोदपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आयुष्मान भवः योजना के तहत सेंटर पर लगे मेले का आयोजन कराने के बाद सीएचओ अपने आवास पर पहुंची और उसने फांसी लगा ली। कुछ देर बाद उसका पति आवास पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। घटना शनिवार दोपहर बाद की है। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम विनोदपुर हेल्थ सेंटर पर तैनात छिबरामऊ के त्रिपाठी मोहल्ला निवासी सुष्मिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका कस्बा के रामलीला मैदान निवासी राजवीर सिंह के मकान में अपने पति अनिल शर्मा के साथ किराए पर रहती थी। अनिल भी ग्राम सीलमंत स्थित हेल्थ सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में तैनात है। शुक्रवार को दोपहर 1:45 बजे सुष्मिता मेले में भाग लेकर लौटी और आते ही उसने कमरा बंद करके फांसी लगा ली। 2 बजे के करीब उसका पति अनिल आवास पर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर पंखे आनन फानन • शव को बेवर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि सुष्मिता और अनिल दोनों ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात हैं। दोनों के बीच प्रेमसंबंध हुए तो परिजनों ने रजामंदी देकर 22 अप्रैल 2023 को उनकी शादी करा दी। इसके बाद दोनों बेवर में किराए के मकान में रहने लगे थे। मृतका का पति अनिल राजस्थान के कृष्णानगर ही मृतका के छिबरामऊ निवासी परिजन बेवर अस्पताल पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही बेवर थाना प्रभारी विदेश कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की कोई ठोस वजह सामने नहीं आयी है। लेकिन ये पता चला है कि पति और पत्नी के बीच मोबाइल पर कुछ विवाद हुआ है। इसी विवाद के चलते पति ने फांसी लगाई है। हालांकि इस संबंध में कोई तहरीर पुलिस के पास नहीं आयी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।