बरेली – बरेली की जन आदर्श कॉलोनी निवासी संजना सिंह का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश के 40 लाख से अधिक स्वयंसेवकों में 30 उत्कृष्ठ स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के सर्वोच्च पुरस्कार उनके द्वारा सामाजिक एवं युवा गतिविधियों में उत्कृष्ठ योगदान के लिए स्वयंसेवक श्रेणी वर्ष 2021-22 के लिए दरबार हॉल राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदानकिया गया । संजना ने पर्यावरण,स्वच्छता,जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार,सड़क सुरक्षा ,साइबर क्राइम,महिलाओं को मासिक धर्म संबंधित जागरूकता कार्यक्रम एवं सेनेटरी पैड आदि का वितरण में अपना उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके साथ ही कोरोना के समय में रंगोली एवं दीवार लेखन,नुक्कड़ नाटक ,खाद्य सामग्री वितरण, मास्क वितरित कर आदि माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को सुरक्षित रखने के उपायों के लिए जानकारी प्रदान की । संजना बरेली कॉलेज और रुहेलखंड विश्वविद्यालय दूसरी ऐसी स्वयंसेवक बनी हैं जिसे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया , इससे पूर्व बरेली कॉलेज बरेली एवं रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र रहे मोहित शर्मा प्रथम स्वयंसेवक थे जिन्हें विगत वर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित हुए है, यह उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं। संजना को पुरस्कार मिलने पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि विश्विद्यालय के छात्र लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपना और विश्विद्यालय का परचम लहरा रहे है और बहुत खुशी की बात हैं कि विश्विद्यालय से लगातार दूसरी बार स्वयंसेवक श्रेणी में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला हैं। इसके साथ ही विश्विद्यालय के कुलसचिव अजय कृष्ण यादव एवं एनएसएस समन्वयक प्रो. सोमपाल सिंह ने भी संजना के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके चयन पर खुशी जताई और बरेली कॉलेज बरेली के प्राचार्य प्रो. ओ. पी. राय ,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कोमल मित्तल ने भी संजना को बधाई दी। संजना का कहना है कि कार्यों के साथ साथ उचित मार्गदर्शन एवं सही दिशा का मिलना हमें हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करते हैं जिसमें मेरा मार्गदर्शन एनएसएस राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोहित शर्मा ने किया कि किस प्रकार अपने द्वारा किए गए कार्यों का उचित डॉक्युमेंशन करे । संजना को यह पुरस्कार आज दरबार हॉल,राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित एनएसएस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रदान किया। जिसमें युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ,सचिव एवं अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे। संजना के साथ उनके माता पिता ,प्रो. सोमपाल सिंह एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त स्वयंसेवक मोहित शर्मा राष्ट्रपति भवन में उनके साथ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संजना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, एनएसएस समन्वयक प्रो. सोमपाल सिंह, एनएसएस राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोहित शर्मा को दिया हैं।
सभी पुरस्कार विजेताओं को पूरा दिल्ली भ्रमण भी कराया गया ,जिसमे प्रधानमंत्री संग्रहालय , वार मेमोरियल एवं नेशनल म्यूजियम ,इंडिया गेट आदि की जानकारी देकर हमारे वीर सैनिकों के बलिदान और देश की संस्कृति से अवगत कराया।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा