मैनपुरी रोड पर घर से स्कूल के लिए साइकिल से आ रही दो छात्राओं को तेज गति से आरहे ट्रक ने कट मार दिया, जिससे दोनों छात्राएं साइकिल से गिर कर घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर भाग गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकित्रत हो गई। परिजन घायल छात्राओं को लेकर अस्पताल आए। बुधवार सुबह कंथरी निवासी दो छात्राएं साइकिल से स्कूल के लिए निकलीं। गांव से थोड़ी दूरी पर पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें आरएस होटल के समीप कट मार दिया, जिससे छात्राओं की साइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। जिसमें दोनों छात्राएं घायल हो गईं। जानकारी होने पर परिजन दोनों छात्राओं को प्राइवेट अस्पताल ले गये। जहां उन्हें उपचार के बाद छुट्टी देदी गई।
वहीं नेशनल हाईवे नंबर दो पर मनोज भट्टा के सामने एक कंटेनर ने ईंट लेकर जा रहे ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर दो भागों में बंट गया। हादसे के बाद ट्रेक्टर में भरी ईंटें हाईवे पर गिर गईं। वहीं ट्रेक्टर में बैठे तीन लोग घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घायलों में
मुरारी पुत्र रामनरेश दरभंगा बिहार और कंटेनर चालक रनजीत झा पुत्र रामेश्वर झा निवासी कोलकत्ता और भट्टा पर काम करने वाला मजदूर रूपचंद पुत्र ज्ञान सिंह निवासी इलाहाबाद जो बाबा भट्टा नगला सैंदलाल घायल हो गये।