मैनपुरी में मेड़ काटने के विवाद में फायरिंग, किसान के मुंह में लगी गोली, गंभीर हालत में सैफई रेफर

मैनपुरी में खेत जुताई के दौरान मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। फायरिंग में चली गोली एक किसान के मुंह में लगी है। परिजन आनन फानन में किसान को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया है।

मामला बेवर थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर गनू (मटैना) का है। सोमवार को गांव निवासी दिलीप अपने खेत की जुताई कर रहे थे, उसी दौरान उनके पड़ोसी के खेत की मेड़ कट गई, जिसको लेकर उनके गांव के ही मोहन से उसकी कहासुनी हो गई। गांव के ही कुछ लोगों ने मामला पंचायत कराकर रफा दफा कर दिया और पुनः रास्ते को पूर्व की स्थिति में बांध दिया गया।

सुबह का विवाद हुआ रफादफा, शाम को चली गोली
शाम शराब के नशे में ही कुछ लोगों के बीच इसी बात को लेकर पुनः बहस हो गई। बहस बढ़ते बढ़ते फायरिंग में तब्दील हो गयी। फायरिंग में चली गोली से लगभग 55 वर्षीय किसान कुंवर बहादुर गोली लगने घायल हो गए गोली उनके मुंह में लगी है। गोली लगने से घायल हुए किसान कुंवर बहादुर ने बताया उनका इस विवाद से कोई लेना-देना भी नहीं था पुरानी रंजिश के तहत उनको गोली मारी गई है। फायरिंग करने वाले लोगों के यहां वह आता जाता भी नहीं था।

परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल
इसी बात से यह लोग रंजिश मानते थे। आनन फ़ानन में परिजन घायल किसान को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी व्यक्ति के गाल पर गोली लगी थी मामले में कार्रवाई की जा रही है।