पीलीभीत के शहर से लेकर गांव तक छुट्टा पशुओं की समस्या और बजाज चीनी मिल से बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने की मांग को लेकर भाकियू ने धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा गया। कार्रवाई न होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी।
रामलीला मैदान में धरना देने के लिए जुटे भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल सचिव मुरलीधर कश्यप ने कहा कि छुट्टा पशु फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही जानलेवा बन गए हैं। पशुओं को पकड़ने गोआश्रय स्थलों में भेजने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए।
ज्ञापन में कहा गया है कि बरखेड़ा चीनी मिल पर किसानों का पिछले सत्र का गन्ना मूल्य बकाया है। जब तक भुगतान न हो जाए तब तक चीनी मिल को कोई भी सेंटर न दिया जाए। गांवों में खाली पड़ी जमीनों का लेखपालों से सर्वे कराकर वहां ग्रामीणों की सुविधा के लिए पानी की टंकी, शौचालय या फिर अन्य निर्माण कराया जाए। गांवों में पशु पालकों का सर्वे कराया जाए। सभी का नाम और पाले गए पशुओं का विवरण दर्ज कर पहचान भी अंकित की जाए। इस दौरान श्री कृष्ण शर्मा, अनुराग गुप्ता, श्योराज सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।