सतना जिले से नए बने मैहर जिला शहर में इन दोनों काफी चर्चा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में, जहां नित नए नए समीकरण बैठ रहे हैं तो,वही तरह-तरह की चर्चाएं आम लोगों में होती नजर आ रही है, सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से भी कई लोग अपनी अपनी दावेदारी भी जाता रहे हैं ,इसी कड़ी में मैहर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोनी के पति भी भोपाल के दरवाजे खटखटाकर कही ना कहीं अपनी भी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं ।इस संबंध में जानकारों की माने तो वह भी अपने आप को विधानसभा स्तर का नेता मान रहे हैं और पिछड़ा वर्ग से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने की बात आम लोगों के बीच कहते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व किस पर अपना भरोसा जताता है। बता दें की धार्मिक नगरी मैहर की विधानसभा को जहां, कई बार भाजपा ने जिला बनाने के नाम पर धोखा दिया तो क्या इस बार धोखा नहीं देगी। यह लोगों के जहेन में आज भी चल रहा । हालत यह है कि आगामी विधानसभा के चुनाव में भाजपा को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। मैहर नगर पालिका की वर्तमान हालात पर गौर किया जाए तो एक वर्ष के अंदर के अंदर विकास कार्य ,जनता की मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली पानी सड़क इत्यादि की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नहीं हुई हैं। और लोग विधानसभा का ख्वाब देखकर भोपाल के गलियारों में चक्कर लगा रहे हैं ,अब सोचनीय विषय यह है कि भाजपा का नेतृत्व क्या गुल खिलाता है ?