पीलीभीत के इस इलाके से लोग पीएम मोदी को पहुंचेंगे हजारों पत्र

उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित एक ग्राम पंचायत के लोग बीते एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. बाढ़ से बचाव के स्थाई कार्य की मांग को लेकर यह प्रदर्शन चल रहा है. अब इस इलाके के हजारों ग्रामीणों ने पीएम मोदी को सामूहिक रूप से पत्र भेजने का फैसला लिया दरअसल, पीलीभीत जिले में बहने वाली शारदा नदी के किनारे तमाम गांव बसे हैं. तकरीबन हर साल ये गांव बाढ़ की चपेट में आते हैं. अगर इस साल की बात की जाए तो पहाड़ों पर बारिश के बाद शारदा नदी में आए उफान से कई बार नदी किनारे बसे गांवों को बाढ़ जैसे हालातों से जूझना पड़ा है. वैसे तो हर साल बाढ़ खंड की ओर से बाढ़ से बचाव के कार्य किए जाते हैं. लेकिन वे नाकाफी साबित हो जाते हैं.