पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र में जल निगम के ठेकेदारों ने कई गांवों में सड़कों की खोदाई कर भूमिगत पाइप लाइन तो बिछा दी है, लेकिन गड्ढे नहीं भरे। इससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने जलनिगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए जनपद के कई गांवों में सड़कों की खोदाई तो कर दी, लेकिन सड़कों की मरम्मत ठेकेदार नहीं करा रहा है। इसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिलसंडा क्षेत्र के जादोपुर नत्था के ग्रामीण भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
मंगलवार को गांव जादोपुर नत्था के लोगों का धैर्य टूट गया। उन्होंने जल निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पक्के रास्ते को खोद कर डाल दिया, लेकिन जल निगम ने रास्ता को नहीं सही किया।
ग्राम प्रधान की ओर से सड़क की मरम्मत कराई, लेकिन जल निगम द्वारा उसका भुगतान नहीं किया गया। गांव वालों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की और बताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग दो अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेंगे।